Stock Market: फेडरल रिजर्व के चीफ की स्पीच के बाद बिगड़ा बाज़ार का रुख, सेंसेक्स और निफ़्टी में आई भारी गिरावट

नई दिल्ली. इस बार अगस्त महीने में भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बड़ी गिरावट दर्ज की गयी. सुबह ओपनिंग के समय ही सेंसेक्स लगभग 1400 अंक गिरकर खुला, वहीं निफ्टी में 370 अंकों से भी अधिक की गिरावट दर्ज की गयी. शुरुआती दौर के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स में नेस्ले (Nestle) और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) को छोड़कर सभी लाल निशान पर थे.सुबह करीब 9:30 पर सेंसेक्स ने करीब 1250 अंक लगभग 2.06% नीचे 57,623.25 पर, जबकि निफ्टी 361.50 अंक या 2.06% नीचे 17,197.40 पर कारोबार किया।
निवेशक इस बात से सकते में हैं, कि आखिर अचानक से ऐसा क्या हो गया की भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में इतनी भारी गिरावट आ गयी. दरअसल, ऐसा होने की मुख्य वजह आर्थिक मंदी के बाद भी अमेरिकी ब्याज दरों में कोई राहत न मिलने की वजह से दुनियाभर के बाज़ारों में गिरावट देखने को मिल रही है. पिछले ही सप्ताह अमेरिकी शेयर बाजार (US Stock Market) में काफी गिरावट हुई थी, जिसका असर अब भारतीय बाजार पर भी देखने को मिल रहा है, बाहरी तत्वों का भी काफी प्रभाव रहता है.रही बात भारतीय बाजार की तो अमेरिका में लिए गए किसी भी तरह के बड़े फैसले का सीधा असर भारतीय बाजार पर पड़ता है.
कुशाग्र उपाध्याय